Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीहोर जिले में पांच बेटियों की हत्या के दोषी मगन लाल बारेला को गुरुवार 8 अगस्त को जबलपुर के केंद्रीय कारा में दी जाने वाली फांसी सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी.सतशिवम द्वारा बुधवार देर रात जारी किए गए अंतरिम आदेश के बाद टल गई।
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी.सतशिवम द्वारा बुधवार देर रात जारी किए गए अंतरिम आदेश के अनुसार फिलहाल फांसी टली है।
उल्लेखनीय है कि मगन लाल बारेला ने जून, 2010 में दो पत्नियों के संपत्ति विवाद की वजह से अपनी पांच बेटियों आरती, सविता, लीला, जमुना और फूलकंवर की हत्या कर दी थी। सभी की उम्र एक से छह साल के बीच थी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 22 जुलाई को बारेला की दया याचिका को खारिज कर दिया था। उसके बाद एक गैर सरकारी संगठन ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा कि उसे कानूनी सहायता उपलब्ध नहीं है, लिहाजा उसे यह मुहैया कराई जाए। इसके आधार पर बुधवार को मुख्य न्यायाधीश ने फांसी पर अंतरिम रोक लगा दी। देर रात को मुख्य न्यायाधीश का आदेश मिलने की जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने पुष्टि की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जबलपुर फांसी, जबलपुर जेल, हत्यारे पिता को फांसी, सीहोर, दया याचिका, Jabalpur Death Sentence, Father Sentenced To Death, Sehore