विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिछली रात सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच रातभर चली मुठभेड़ में चार आतंकवादी मार गिराए गए। वहीं, एक सैनिक शहीद हो गया। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि आतंकवादियों का एक गुट गांव में छिपा हुआ है, जिसके बाद सेना की अर्धसैनिक टुकड़ी, राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और सीआरपीएफ के जवानों के दल ने बुधवार देर रात सुरक्षा बलों ने विलगम (हंदवारा) गांव को चारों ओर से घेर लिया।

अधिकारी ने बताया, सुरक्षा बलों ने जब आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो, उन्होंने गोलियां चलाईं, जिसके बाद दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।

एक दिन पूर्व, बुधवार को भी कुपवाड़ा जिले के ही लादूरा गांव में एक सैनिक शहीद हुआ था। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, हंदवाड़ा में आतंकी ढेर, चार आतंकी ढेर, Jammu-Kashmir, Terroriest Killed, J&K Encounter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com