विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2020

जम्मू-कश्मीर DCC चुनाव : 6 लाख से ज्यादा मतदाताओं के हाथों 168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का होगा फैसला

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए शनिवार को होने वाले अंतिम चरण के मतदान में 46 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला 6.30 लाख से ज्यादा मतदाताओं के हाथों होगा.

जम्मू-कश्मीर DCC चुनाव : 6 लाख से ज्यादा मतदाताओं के हाथों 168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का होगा फैसला
DCC चुनाव के लिए 1,703 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. (संकेतात्मक तस्वीर)
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए शनिवार को होने वाले अंतिम चरण के मतदान में 46 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला 6.30 लाख से ज्यादा मतदाताओं के हाथों होगा. इसके अलावा शनिवार को 28 डीसीसी क्षेत्रों में पंचायत उपचुनाव के तहत पंचों की 285 और सरपंचों की 84 सीटों पर भी मतदान होगा.

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण में 48.62 प्रतिशत मतदान

संवाददाता सम्मेलन में राज्य निर्वाचन अधिकारी के. के. शर्मा ने बताया कि डीसीसी के 13 क्षेत्र कश्मीर संभाग में जबकि 15 जम्मू संभाग में हैं. उन्होंने बताया कि कुल 168 उम्मीदवारों में से 31 महिलाओं सहित 83 प्रत्याशी कश्मीर में हैं, जबकि 15 महिलाओं सहित जम्मू में कुल 85 उम्मीदवार हैं. शर्मा ने बताया कि 1,703 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 6,30,443 मतदाता वोट डाल सकेंगे. उन्होंने कहा कि इनमें से 1,028 मतदान केन्द्र कश्मीर में और 675 जम्मू में हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com