एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में घरवालों ने बताया कि जिस सोची समझी प्लैनिंग से जे डे को मारा गया उससे साफ है कि शहर मे गुंडा राज है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
मुंबई के पत्रकार जे डे की हत्या के एक महीने बाद भी क़त्ल की वजह का ख़ुलासा नहीं हो पाया है। जेडे के परिवार वाले भी वजह जानना चाहते हैं लेकिन पुलिस है कि कुछ नहीं बता पा रही। एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में घरवालों ने बताया कि जिस सोची समझी प्लैनिंग से जे डे को मारा गया उससे साफ है कि शहर मे गुंडा राज है। उन्होंने यह भी डर जताया है कि क़ातिल पैसे वाले हैं इसलिए केस लंबा खिचेगा और उन्हें इंसाफ़ नहीं मिलेगा। मामले में सात आरोपी शूटर पकड़े जा चुके हैं। हमले के लिए जेडे की पहचान दिखाने का आरोपी विनोद असरानी भी पकड़ में है। लेकिन ऐसे कई मामलों का रिकॉर्ड देखकर परिवार को लगता है कि यह सब एक दिन जेल से बाहर आ जाएंगे।