यह ख़बर 15 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दुबई से दी गई थी जे डे की हत्या की सुपारी

खास बातें

  • 'मिड डे' के वरिष्ठ पत्रकार जे डे हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने खुलासा किया है कि उनकी हत्या की सुपारी दुबई से दी गई थी।
Mumbai:

'मिड डे' के वरिष्ठ पत्रकार जे डे हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने खुलासा किया है कि उनकी हत्या की सुपारी दुबई से दी गई थी। इस हत्याकांड के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। दो लोगों को ठाणे के मुंब्रा से और दो लोगों को पुणे से हिरासत में लिया गया है।इस मामले में छोटा शकील और चंदन तस्करों पर हत्या करवाने का शक जाहिर किया गया है। साथ ही ऑयल माफिया भी शक के घेरे में हैं। पुलिस ने जिन चार लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें दो पुलिस के खबरी हैं। जे डे की पिछले हफ्ते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि आज इस हत्याकांड की जांच में तेजी से प्रगति हुई है और जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com