विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2015

मयंक गांधी बोले, मोदी सरकार से लड़ने को फिर साथ आएं केजरीवाल, योगेंद्र और प्रशांत

मयंक गांधी बोले, मोदी सरकार से लड़ने को फिर साथ आएं केजरीवाल, योगेंद्र और प्रशांत
फाइल फोटो : मयंक गांधी
नई दिल्‍ली: महाराष्‍ट्र में आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता मयंक गांधी ने कहा है कि एक बार फिर वो समय आ गया है जब अरविंद केजरीवाल, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को साथ आना चाहिए।

पार्टी के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य मयंक ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि तीनों नेताओं को पुराने गिले-शिकवे मिटाकर देश की चुनौतियों का सामना करने के लिए साथ आना चाहिए। तीनों के बीच पुरानी कड़वाहटों को भुलाने को लेकर मयंक ने लिखा कि 'छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी।'

मयंक ने आगे ट्वीट में कहा, हो सकता है दोनों पक्षों को अपमान, क्रोध और कष्‍ट हुआ। जरूरत है 'ज़हर पीने की शक्ति' की। राष्ट्र व्यक्तियों से भी बड़ा है।

उन्‍होंने कहा, यह ध्‍यान में रखते हुए कि मोदी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता फैलाई जा रही है, इस वक्‍त सभी अच्‍छे लोगों को साथ आने की जरूरत है। छोड़ो कल की बातें।

हालांकि योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण दोनों ने ही पार्टी में वापस आने से इनकार कर दिया है। कुछ महीने पहले ही ये दोनों नेता आम आदमी पार्टी से निकाल दिए गए थे। इन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था। दोनों नेताओं के साथ-साथ आनंद कुमार को भी पार्टी से निकाल दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
मयंक गांधी बोले, मोदी सरकार से लड़ने को फिर साथ आएं केजरीवाल, योगेंद्र और प्रशांत
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com