विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2019

घटक दलों में बेहतर तालमेल के लिए एनडीए में संयोजक नियुक्त करना जरूरी : चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा एनडीए की बैठक में शिवसेना की अनुपस्थिति को महसूस किया गया, यह पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सबसे पुराने सदस्यों में से एक थी

घटक दलों में बेहतर तालमेल के लिए एनडीए में संयोजक नियुक्त करना जरूरी : चिराग पासवान
चिराग पासवान (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

लोकजन शक्ति पार्टी (LJP) के नवनियुक्त प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि गठबंधन के घटक दलों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एनडीए (NDA) में संयोजक की नियुक्ति होनी चाहिए. पासवान ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले एनडीए की एक बैठक के बाद कहा कि बैठक में शिवसेना की अनुपस्थिति को महसूस किया गया क्योंकि यह पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सबसे पुराने सदस्यों में से एक थी.

चिराग पासवान ने कहा, ‘‘गठबंधन के घटक दलों के बीच बेहतर समन्वय के लिए राजग (एनडीए) के संयोजक की नियुक्ति की जानी चाहिए.'' उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि पहले तेलुगू देशम पार्टी ने गठबंधन छोड़ा और इसके बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने ऐसा किया.

पासवान ने कहा, ‘‘लेकिन हम सभी (सहयोगी) आगामी सत्र में एक साथ मिलकर काम करेंगे और इस तरह की और बैठकें होनी चाहिए.''

VIDEO : चिराग पासवान ने NDTV से की खास बातचीत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com