बादल ने पंजाब में जुटाए उद्योग महारथी, एक दिन में एक लाख 12 हजार करोड़ के करार

बादल ने पंजाब में जुटाए उद्योग महारथी, एक दिन में एक लाख 12 हजार करोड़ के करार

प्रकाश सिंह बादल (फाइल फोटो)

मोहाली:

देश के उद्योग जगत के महारथी बुधवार को पंजाब के मोहाली में जमा हुए और पंजाब की प्रकाश सिंह बादल सरकार के साथ एक ही दिन में एक लाख 12  हजार करोड़ रुपए के करार किए। दो दिन के निवेशक सम्मलेन पहले ही दिन यहां 376 डील हुईं। गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के मामलों को लेकर  हाल ही में हुए आंदोलन के बाद अकाली सरकार के लिए खास मौका रहा।

बड़े दिल वाले होते हैं पंजाबी : मुकेश अंबानी
उद्योग जगत की नामी-गिरामी हस्तियों के साथ मंच पर बादल पिता-पुत्र के लिए ये वाकई एक बड़ा दिन था। उद्योग जगत के नेताओं ने इस मौके पर बादल सरकार की तारीफ की। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने कहा कि, 'मेरी नज़र में पंजाबी बड़े दिलवाले होते हैं और यही बात यहां निवेश को बढ़ावा देती है। मेरे पिता खुद को पंजाबी गुजराती कहा करते थे। इसका मतलब है कि गुजराती होने के बावजूद मेरा भी दिल बड़ा है।'

दूसरी ओर, बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज ने प्रोग्रेसिव पंजाब की तुलना वाइब्रेंट गुजरात से की उन्होंने कहा ,'वाइब्रेंट गुजरात बहुत प्रभावशाली था। मुकेश, अनिल अम्बानी, शशि रुइया, वीडियोकॉन....सभी वहां जाते थे और तारीफ करते थे। जो वहां के सीएम थे, आज प्रधानमंत्री हैं। ऐसे में बाकी लोग वैसा करेंगे ही। ये राज्यों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पंजाब सरकार ने की कई घोषणाएं
किसानों को मुफ्त बिजली देने के मुद्दे पर अक्सर आलोचना का शिकार होने वाली बादल सरकार ने इस बड़े मौके पर कई ऐलान किए, इनमें उद्योग को 4.99 रुपए प्रति यूनिट की दर से सस्ती बिजली और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को टैक्स फ्री करना प्रमुख थे।