विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

'फर्जी' ढंग से आतंकी बताकर गिरफ्तार इंतजार अली जमानत पर रिहा

'फर्जी' ढंग से आतंकी बताकर गिरफ्तार इंतजार अली जमानत पर रिहा
प्रतीकात्मक तस्वीर
रांची: इस साल 20 अगस्त को 'आतंकी' बताकर बर्धमान-हटिया ट्रेन से गिरफ्तार किए गए इंतजार अली को सुबूतों के अभाव में जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया, जिसके बाद अली ने मीडिया को बताया कि उसे जानबूझ कर किसी की साजिश के तहत फंसाया गया था।

रांची के न्यायायुक्त की अदालत से गुरुवार को जमानत पाने के बाद इंतजार अली को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से रिहा करने के आदेश रेलवे दंडाधिकारी ने दिए और देर शाम वह जेल से रिहा हो गया।

पुलिस ने आरडीएक्स की दिखाई थी बरामदगी
पुलिस ने कथित तौर पर सैन्य खुफिया तंत्र की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 20 और 21 अगस्त की दरमियानी रात को इंतजार अली को रांची के पास कीता स्टेशन से बर्धमान-हटिया ट्रेन से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके पास से एक काले बैग की बरामदगी दिखायी थी, जिसमें आरडीएक्स जैसे विस्फोटक, डेटोनेटर और दूसरी राष्ट्र विरोधी सामग्री होने की बात कही गई थी।

जेल से बाहर निकलने पर इंतजार अली ने साफ कहा कि वह जिस ट्रेन में सफर कर रहा था, उसमें कुछ लोग कीता स्टेशन पर चढ़े और उन्होंने उसके सामने की बर्थ पर एक बैग रख दिया और कहा कि जो चाहिए था वह मिल गया है। इसके बाद उन्होंने कॉलर से घसीटते हुए उसे ट्रेन से आतंकी बताकर उतार लिया था, जबकि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

पेशे से डॉक्टर है अली
अली ने बताया कि वह पेशे से डॉक्टर है और बर्धमान में एक मेडिकल कैंप से वापस लौट रहा था। इस बात के सारे सबूत दिखाने के बाद भी पुलिस वालों को उस पर कोई दया नहीं आई और उस पर तमाम राष्ट्र-द्रोही धाराएं लगाकर उसे जेल में बंद कर दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com