सम्भल जिले में पुलिस ने गुरुग्राम तथा एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में ATM काटकर नकदी चुराने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का रविवार को पर्दाफाश करके उसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने 22 सितम्बर को केनरा बैंक का ATM काटकर उससे सात लाख 13 हजार की चोरी की थी. इस मामले में पुलिस ने चंदौसी मे ही एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों संजीव कुमार, राजू, कालू, जैनेन्द्र तथा अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है.
यूपी में बंदर की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैला तनाव
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे हरियाणा के गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में एटीएम काट कर नकदी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. उत्तर प्रदेश में उन्होंने चंदौसी में ही पहली घटना को अंजाम दिया था. प्रसाद ने बताया कि गिरोह के सदस्य पहले ATM की टोह लेते थे, जिस ATM में सुरक्षा का कम इंतजाम होता था, वे उसका लॉक खराब कर देते थे. उसके बाद घटना को अंजाम देते थे.
उत्तर प्रदेश के महोबा में मोटरसाइकिल में लगी आग, तीन लोग जिंदा जले
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से ATM काटने के औजार, छह लाख 76 हजार रूपए, दो कार तथा तमंचे बरामद किए गए हैं. गिरोह के सदस्यों ने अपनी काली कमाई से कई सम्पत्तियां भी बनाई हैं. जल्द ही उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं