विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2017

जम्मू कश्मीर में 2 दिन से निलंबित मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

कश्मीर में दो दिन से निलंबित मोबाइल और इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि यहां सिर्फ 2जी सेवा ही काम कर रही हैं.

जम्मू कश्मीर में 2 दिन से निलंबित मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल
प्रतीकात्मक फोटो.
श्रीनगर: आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित करने, पत्थरबाजों को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कश्मीर में दो दिन से निलंबित मोबाइल और इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि यहां सिर्फ 2जी सेवा ही काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, मोबाइल इंटरनेट सेवा कश्मीर में शनिवार देर रात बहाल कर दी गई. अधिकारी ने बताया, उच्च गति नेटवर्क सेवा और बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सेवा अभी भी निलंबित है.

उन्होंने कहा कि ब्रॉडबैंड और अन्य उच्च गति वाली सेवा बहाल करने का फैसला स्थिति के आकलन के बाद ही किया जाएगा. पूरे घाटी में गुरुवार की रात को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थी.घाटी में पिछले एक साल के दौरान हुई अलग-अलग घटनाओं में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं.  


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: