विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2020

भारत से विदेश जाने वाले यात्री सीधे बुक करा सकते हैं टिकट : विमानन मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा, ‘‘यात्री संबंधित एयरलाइन्स से सीधे टिकट बुक (Ticket Booking) करा सकते हैं. उन्हें नागर विमानन मंत्रालय में आवेदन/पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है.’’ 

भारत से विदेश जाने वाले यात्री सीधे बुक करा सकते हैं टिकट : विमानन मंत्रालय
अंतरराष्ट्रीय मुसाफिर सीधे एयरलाइन्स में बुकिंग करें : विमानन मंत्रालय (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) में यात्रा करना चाह रहे यात्रियों (Passengers) को नागर विमानन मंत्रालय में आवेदन करने की जरूरत नहीं है और वे सीधे एयरलाइन्स से अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. एक आधिकारिक वक्तव्य में बुधवार को यह जानकारी दी गयी. गृह मंत्रालय द्वारा 22 अगस्त को जारी मानक परिचालन प्रोटोकॉल में कहा गया था कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रा करने के पात्र लोगों को नागरिक उड्डयन मंत्रालय या मंत्रालय द्वारा चिह्नित किसी एजेंसी में आवश्यक विवरण के साथ आवेदन करना होगा जिसमें प्रस्थान और आगमन स्थल की जानकारी शामिल हो. 

मंत्रालय ने बुधवार को ट्विटर पर कहा कि उसने वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) तथा ‘वायु यातायात बबल प्रणाली' के तहत संचालित सभी विमानन कंपनियों को इस मकसद से निर्दिष्ट एजेंसी चिह्नित किया है. द्विपक्षीय ‘एयर बबल व्यवस्था'(Air Bubble) के तहत दोनों देशों की एयरलाइन्स कुछ पाबंदियों के साथ विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को संचालित कर सकती हैं. 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘यात्री संबंधित एयरलाइन्स से सीधे टिकट बुक (Ticket Booking) करा सकते हैं. उन्हें नागर विमानन मंत्रालय में आवेदन/पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है.'' 

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण 23 मार्च से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित चल रही हैं, वहीं वंदे भारत मिशन और द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्थाओं के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है. भारत ने इस साल जुलाई से अब तक अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात तथा कतर जैसे अनेक देशों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्थाओं पर दस्तखत किये हैं. 

वीडियो: 22 मार्च से विदेश से आने वाली उड़ानों पर रोक

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तिरुपति मंदिर का प्रसाद जिस घी से बना, उसमें मिली पशुओं की चर्बी, सामने आई लैब रिपोर्ट
भारत से विदेश जाने वाले यात्री सीधे बुक करा सकते हैं टिकट : विमानन मंत्रालय
''इनमें हो सकती है सांठगांठ'': डॉ घोष और पुलिस अधिकारी को कोलकाता के कोर्ट में पेश करके बोली CBI
Next Article
''इनमें हो सकती है सांठगांठ'': डॉ घोष और पुलिस अधिकारी को कोलकाता के कोर्ट में पेश करके बोली CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com