![महंगाई की मार : नहीं गल रही दाल, 20 रुपये किलो तक बढ़े दाम महंगाई की मार : नहीं गल रही दाल, 20 रुपये किलो तक बढ़े दाम](https://i.ndtvimg.com/i/2015-08/arhar-daal-650_650x488_41440531573.jpg?downsize=773:435)
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली के नया बाज़ार की अनाज मंडी में दो हफ्ते में अरहर दाल के दाम 15 से 20 रुपये किलो तक बढ़ गए। किसी को खयाल नहीं है कि दिल्ली में दाल, प्याज से करीब दुगुनी क़ीमतों पर बिक रही है। खाद्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली के बाज़ारों में 12 अगस्त को अरहर दाल की औसत कीमत 114 थी जो 24 अगस्त को बढ़कर 132 रुपये हो गई। यानी 12 दिनों में 18 रुपये की बढ़ोतरी। वास्तव में दालें भी अब सरकार की पकड़ से बाहर हैं।
पटना में दाल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी पर खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, 'देश में जितनी दाल की पैदावार होती है उसका दोगुनी खपत होती है। हमने दाल की पैदावार बढ़ाने के लिए MSP को काफी बढ़ाया है।'
उधर दाल व्यापारी परेशान हैं कि पिछले दो हफ्तों में अरहर दाल का स्टॉक तेज़ी से घटा है और कीमतें बढ़ने से बिक्री भी घटती जा रही है। नया बाज़ार के अनाज मंडी में दशकों से सक्रिय दाल व्यापारी सुधीर कुमार एनडीटीवी से कहते हैं, 'व्यापारी के पास जितना माल था सरकार ने स्टॉक लिमिट फिक्स करके निकलवा दिया। अब माल बाजार में कम हो गया है, इसलिए कीमतें घटती जा रही हैं।' इन व्यापारियों की शिकायत है कि दाल महंगा होने से उसकी बिक्री काफी घट गई है। दाल व्यापारी नीरज गुप्ता कहते हैं, 'ब्रिक्री घट गई है हमारी, लोग काफी कम खरीद रहे हैं।'
अनाज मंडी में परेशानी बाकी दालों को लेकर भी है। दरअसल पिछले दो हफ्तों में उड़द दाल के साथ मूंग दाल और मसूर दाल भी 4 से 5 रुपये महंगी हुई है। दाल व्यापारी आनंद गर्ग कहते हैं, 'उड़द की पैदावार भी अरहर की तरह कम हुई थी। माल अब कम आ रहा है। सरकार ने 5000 टन उड़द दाल के आयात का जो फैसला लिया है उससे फायदा होगा।'
अब मुश्किल यह है कि अरहर और उड़द दाल का नया स्टाक अनाज मंडियों में पहुंचने में दो महीने से ज्यादा वक्त लगेगा, यानी इन दालों की कीमतें ऊंचे स्तर पर अभी बनी रहेंगी।
पटना में दाल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी पर खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, 'देश में जितनी दाल की पैदावार होती है उसका दोगुनी खपत होती है। हमने दाल की पैदावार बढ़ाने के लिए MSP को काफी बढ़ाया है।'
उधर दाल व्यापारी परेशान हैं कि पिछले दो हफ्तों में अरहर दाल का स्टॉक तेज़ी से घटा है और कीमतें बढ़ने से बिक्री भी घटती जा रही है। नया बाज़ार के अनाज मंडी में दशकों से सक्रिय दाल व्यापारी सुधीर कुमार एनडीटीवी से कहते हैं, 'व्यापारी के पास जितना माल था सरकार ने स्टॉक लिमिट फिक्स करके निकलवा दिया। अब माल बाजार में कम हो गया है, इसलिए कीमतें घटती जा रही हैं।' इन व्यापारियों की शिकायत है कि दाल महंगा होने से उसकी बिक्री काफी घट गई है। दाल व्यापारी नीरज गुप्ता कहते हैं, 'ब्रिक्री घट गई है हमारी, लोग काफी कम खरीद रहे हैं।'
अनाज मंडी में परेशानी बाकी दालों को लेकर भी है। दरअसल पिछले दो हफ्तों में उड़द दाल के साथ मूंग दाल और मसूर दाल भी 4 से 5 रुपये महंगी हुई है। दाल व्यापारी आनंद गर्ग कहते हैं, 'उड़द की पैदावार भी अरहर की तरह कम हुई थी। माल अब कम आ रहा है। सरकार ने 5000 टन उड़द दाल के आयात का जो फैसला लिया है उससे फायदा होगा।'
अब मुश्किल यह है कि अरहर और उड़द दाल का नया स्टाक अनाज मंडियों में पहुंचने में दो महीने से ज्यादा वक्त लगेगा, यानी इन दालों की कीमतें ऊंचे स्तर पर अभी बनी रहेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दाल, महंगाई, दिल्ली बाजार, अरहर दाल, मंडी, खाद्य मंत्रालय, महंगा प्याज, DAL, Inflation, Dissolve Lentils, Prices Increased