विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2011

महंगाई पर मंत्रियों की बैठक खत्म, कोई घोषणा नहीं

नई दिल्ली: खाद्य पदार्थों की महंगाई पर काबू पाने के तरीकों पर विचार-विमर्श के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार की बैठक के बाद बुधवार को वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई। बैठक में कुछ सुझावों पर चर्चा हुई लेकिन किसी की घोषणा नहीं की गई। देश में प्याज की उच्च कीमतों के कारण खाद्यान्न मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 18 फीसदी को पार कर गई है। देश में प्याज 55 से 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। अधिकारियों के मुताबिक मंत्रियों के बीच हालांकि विचार-विमर्श जारी रहेगा लेकिन बुधवार को कोई औपचारिक बैठक नहीं होगी। अधिकारी ने कहा, "विचार-विमर्श के बाद मंत्री प्रधानमंत्री से मिलेंगे और संभवत: प्रधानमंत्री एक और बैठक बुलाएं।" उच्च मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव से भी बुधवार को मुलाकात कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महंगाई, मंत्रियों, बैठक, घोषणा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com