विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

जम्मू-कश्मीर : सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर : सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, तीन आतंकी ढेर
फाइल फोटो
श्रीनगर: सेना ने शनिवार को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। कुपवाड़ा जिले में एक पखवाड़े में घुसपैठ की यह तीसरी कोशिश थी।

सेना के एक अधिकारी ने बताया, सतर्क जवानों ने तड़के कुपवाड़ा जिले के तूतमार गली इलाके में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं। ‘जैसे ही आतंकियों ने नियंत्रण रेखा पार कर इस ओर कदम रखा, जवानों ने उन्हें ललकारा। अधिकारी के अनुसार, गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए।

दो सप्ताह में सेना ने घुसपैठ की यह तीसरी कोशिश नाकाम की है। आतंकियों ने 25 मई को तंगधार में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था। इस दौरान तीन जवान शहीद हुए थे और दो आतंकी मारे गए थे। इस सप्ताह के शुरू में घुसपैठ की एक और कोशिश हुई थी, जिसमें चार आतंकी और एक नागरिक की जान गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकी घुसपैठ, आतंकी ढेर, कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर, नियंत्रण रेखा, Infiltration Bid, Terrorists Killed, Jammu-Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com