विज्ञापन
This Article is From May 10, 2014

कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू:

सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। घटना के दौरान एक सैनिक घायल हो गया।

सेना प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पुंछ जिले में शनिवार को सैनिकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के दौरान दो आतंकवादी मारे गए। सैनिकों ने आतंकवादियों की गतिविधियां शुक्रवार आधी रात के बाद करीब 2.30 बजे महसूस की।

प्रवक्ता ने कहा, घुसपैठियों पर हमला किया गया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में तलाशी जारी है और गोलीबारी समाप्त हो चुकी है। एक सैन्यकर्मी घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले 10 दिनों से पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का तीसरी बार उल्लंघन किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ, आतंकी ढेर, नियंत्रण रेखा, संघर्ष विराम उल्लंघन, Infiltration Bid, Terrorists Killed, LoC, Ceasefire Violation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com