विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2016

IndVsNZ : विशाखापटनम वनडे में अपनी जर्सी पर मां के नाम के साथ उतरे भारतीय खिलाड़ी

IndVsNZ : विशाखापटनम वनडे में अपनी जर्सी पर मां के नाम के साथ उतरे भारतीय खिलाड़ी
नई दिल्ली: विशाखापटनम वनडे में टीम इंडिया में कुछ बदलाव किए गए हैं. हरियाणा के ऑफ़ स्पिनर जयंत यादव को पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौक़ा मिला है. यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हुई है, लेकिन इन बदलावों से अलग एक बड़ा बदलाव भी आया है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जर्सी पर उनकी मां के नाम लिखे दिखे. इसे आप चाहें तो विज्ञापन का टोटका मान सकते हैं. लेकिन ये बदलाव लगातार चली आ रही सोच में फ़र्क भी माना जा सकता है.

हाल के दिनों में टीम इंडिया के खिलाड़ी कई बार अपनी मां के नाम को जर्सी पर डालकर विज्ञापन करते नज़र आए. इसके बाद ही एमएस धोनी की मां का नाम देवकी देवी, विराट कोहली की मां का नाम सरोज कोहली और अजिंक्य रहाणे की मां का नाम सुजाता फैन्स की जुबान पर चढ़ता दिख रहा है.
विशाखापटनम वनडे के बाद फ़ैन्स सभी ग्यारह खिलाड़ियों की मां के नाम से ज़रूर वाकिफ़ हो जाएंगे. खिलाड़ी मैदान पर राष्ट्रगान के लिए आए तो इनकी मां का नाम उनकी जर्सी पर चमकता रहा. जसप्रीत बुमराह की मां का नाम जसबीर, केदार जाधव की मां का नाम मंदाकिनी, रोहित शर्मा की मां का नाम पूर्णिमा, मनीष पांडेय की मां का नाम तारा पांडेय, अक्षर पटेल की मां का नाम प्रीति बेन, जयंत यादव की मां का नाम लक्ष्मी, अमित मिश्रा की मां का नाम चंद्रकला, उमेश यादव की मां का नाम स्व.किशोरी यादव उनकी जर्सियों पर छाकर उनका गौरव बढ़ाता रहा.

मौजूदा खिलाड़ियों के लिए यह इतने फ़ख़्र की बात है कि कई पूर्व खिलाड़ी ट्विटर पर अपनी मां के नाम की जर्सी अपने फ़ैन्स के लिए पोस्ट कर रहे हैं. मसलन वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी मां सत्यभामा का नाम जर्सी पर छपवाकर उसे फ़ैन्स के लिए पोस्ट किया है. लक्ष्मण ने मैच से पहले कॉमेन्ट्री के दौरान गर्व से कहा, 'मां की वजह से मैं ना सिर्फ़ एक अच्छा क्रिकेटर बन पाया बल्कि एक अच्छा शख्स भी बन पाया. शुक्रिया मां.'
टीम इंडिया के लिए खेल पाना खिलाड़ियों के प्रेरणा की बड़ी वजह मानी जाती है. अपनी मां का नाम जर्सी पर लिखवाकर इन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा की एक और बड़ी वजह मैदान पर उनके हौसले बढ़ा सकती है. ये खिलाड़ी अब खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से अपना, अपने शहर, अपने राज्य, अपने परिवार और अपने पिता के साथ अपनी मां का नाम भी रोशन करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, भारत बनाम न्यूजीलैंड, विशाखापटनम वनडे, Nayi Soch Campaign, जर्सी पर मां का नाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com