पेप्सीको की इंदिरा नूयी फॉर्चून की सूची में दूसरी सबसे ताकतवर महिला

पेप्सीको की इंदिरा नूयी फॉर्चून की सूची में दूसरी सबसे ताकतवर महिला

इंदिरा नूई की फाइल फोटो

खास बातें

  • 2015 में इसी पायदान पर थीं
  • 2014 में तीसरे पायदान पर थीं
  • जनरल मोटर्स चेयरमैन मैरी बारा पहले स्‍थान पर
न्‍यूयॉर्क:

पेप्सीको की सीईओ तथा चेयरमैन इंदिरा नूयी को फॉर्चून की 51 सर्वाधिक शक्तिशाली महिला की सूची में जगह मिली है. वह इस सूची में एकमात्र भारतीय मूल की महिला हैं. इसमें जनरल मोटर्स की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा चेयरमैन मैरी बारा पहले पायदान पर हैं.

नूयी सूची में दूसरे स्थान पर हैं. वर्ष 2015 में भी वह इसी पायदान पर थीं जबकि 2014 में वह तीसरे पायदान पर थीं. सूची में प्रमुख कंपनियों के 22 सीईओ तथा आला अफसर हैं. इस साल की सूची में नौ ऐसी महिलाएं हैं जो पहली बार सूची में शामिल हुई हैं.

लगातार 10 साल से सीईओ का कार्यभार संभाल रही नूयी के बारे में फॉर्चून ने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है जिससे लगे कि वह धीमी पड़ रही हैं.

पिछले एक साल में पेप्सीको का बाजार पूंजीकरण 18 प्रतिशत बढ़कर 155 अरब डॉलर हो गया. यह स्थिति तब है जब अंतरराष्ट्रीय उतार-चढ़ाव से 2015 की कमाई प्रभावित हुई. पेप्सीको की 2015 में बिक्री पांच प्रतिशत घटी है जबकि उसका लाभ 13 प्रतिशत घटा.

मैरी बारा ने फॉर्चून की सबसे शक्तिशाली महिला का तमगा इस वर्ष भी बरकरार रखा है. एक वर्ष के दौरान वाहन कंपनी की आय सुधरकर 152.4 अरब डॉलर हो गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com