सीआईएसएफ ने कोच्चि एयरपोर्ट पर रियायती हवाई टिकट का लाभ उठाने के लिये कथित रूप से फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करते इंडिगो के कर्मचारी और उसकी महिला मित्र को पकड़ा है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि घटना 26 अक्टूबर को हुई जब सीआईएसएफ कर्मियों ने 23 वर्षीय महिला के आधार कार्ड को संदिग्ध पाया. अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे के सीसीटीवी फुटेज में महिला राकेश व्यास नामक व्यक्ति के साथ आती दिखाई दी. इंडिगो उड़ान सेवा का कर्मचारी राकेश भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर काम करता है. उन्होंने कहा कि वह राकेश की महिला मित्र है और रियायती हवाई टिकट का लाभ उठाने के लिये उसकी बहन का आधार कार्ड इस्तेमाल कर रही थी.
मां के बीमार होने का बहाना करके साध्वी को आश्रम से ले गए और फिर किया गैंगरेप
अधिकारियों ने कहा कि राकेश के पास हवाई अड्डे में प्रवेश के लिये वैध पास है और दोनों ने आधार कार्ड पर अपनी असली तस्वीर को "बदल" दिया था. सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "इंडिगो एयरलाइंस ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों यात्री उसके द्वारा जारी स्टाफ टिकटों पर यात्रा कर रहे थे." उन्होंने कहा कि दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं