विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2016

मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनिया में भारत की स्थिति में सुधार हुआ : सुषमा

मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनिया में भारत की स्थिति में सुधार हुआ : सुषमा
विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज (फाइल फोटो)
मुंबई: एनडीए सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदभार संभालने के बाद वैश्विक स्तर पर योग को मान्यता मिली और विभिन्न देशों के बीच भारत की स्थिति में सुधार हुआ है।

दो दिन के मुंबई दौरे पर पहुंची वरिष्ठ भाजपा नेता ने समाज के विभिन्न तबकों के लोगों से मुलाकात की और पार्टी कार्यक्रताओं से भी रूबरू हुईं। सुषमा ने कहा कि उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं, बिजली करघों, लघु उद्योगों और महिला बचत समूहों के 20 प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान सुषमा ने कहा, ‘हमारी सरकार ने सबसे पहले जन धन योजना की शुरुआत की। अंतरराष्ट्रीय हलकों में इस योजना की तारीफ हुई और भारत को काफी सम्मान मिला।’ उन्होंने महज 12 रुपये सालाना के प्रीमियम पर बीमा जैसी कई सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, पीएम नरेंद्र मेादी, विदेश मंत्री, योग, दुनिया में भारत की स्थिति, Sushma Swaraj, PM Narendra Modi, Foreign Affairs Minister, India's Global Standing