विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2013

पटना धमाकों के पीछे आईएम के होने का शक

पटना धमाकों के पीछे आईएम के होने का शक
रांची:

पटना में मोदी की रैली से ठीक पहले हुए शृंखलाबद्ध विस्फोट में इंडियन मुजाहिदीन का हाथ हो सकता है। मामले में गिरफ्तार कुछ आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं। अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। संदिग्धों के पास से कुछ डेटोनेटर बरामद हुए हैं। तलाशी अभियान के दौरान एक प्रेशर कुकर बम भी बरामद किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) एसएन प्रधान ने बताया, ‘पटना में हुए शृंखलाबद्ध विस्फोट के कुछ आरोपी झारखंड के हैं।’ उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वे सभी झारखंड से विस्फोटक ले गए हों अथवा वहीं से लाया हो। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस ने जिन आरोपियों के नाम दिए हैं वे झारखंड के रहने वाले हैं।

पटना में नरेंद्र मोदी की रैली से पहले हुए शृंखलाबद्ध विस्फोटों में पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोदी की रैली, मोदी की रैली में ब्लास्ट, पटना में ब्लास्ट, इंडियन मुजाहिदीन, IM, Narendra Modi, Blast In Patna
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com