हिंदी दिवस 2017 (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
हिंदी दिवस के मौके पर कई नेताओं ने ट्विटर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. इस लिस्ट में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, शिवराज सिंह चौहान, सुरेश प्रभु जैसे नेता शामिल हैं. राजनाथ सिंह ने लीला ऐप के बारे में बताया जिससे लोग आसानी से हिंदी भाषा बोल और सीख सकते हैं. राजनाथ सिंह इसलिए इस ऐप के बारे में बता रहे हैं क्योंकि 'लर्निंग इंडियन लैंग्वेज विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' (लीला) के मोबाइल ऐप का लोकार्पण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे.
इस ऐप से देश भर में विभिन्न भाषाओं के माध्यम से जन सामान्य को हिंदी सीखने में सुविधा और सरलता होगी तथा हिंदी भाषा को समझाना, सीखना तथा कार्य करना संभव हो सकेगा.
उल्लेखनीय है कि हिंदी भाषा के देशव्यापी प्रसार और स्वीकार्यता को देखते हुए 14 सितंबर, 1949 को इसे देश की राजभाषा का दर्जा दिया गया था. इस दिवस की स्मृति में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. आइए देखते हैं हिंदी दिवस के मौके पर नेताओं ने ट्विटर पर क्या लिखा...
इस ऐप से देश भर में विभिन्न भाषाओं के माध्यम से जन सामान्य को हिंदी सीखने में सुविधा और सरलता होगी तथा हिंदी भाषा को समझाना, सीखना तथा कार्य करना संभव हो सकेगा.
उल्लेखनीय है कि हिंदी भाषा के देशव्यापी प्रसार और स्वीकार्यता को देखते हुए 14 सितंबर, 1949 को इसे देश की राजभाषा का दर्जा दिया गया था. इस दिवस की स्मृति में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. आइए देखते हैं हिंदी दिवस के मौके पर नेताओं ने ट्विटर पर क्या लिखा...
आप सब को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं l #हिंदीदिवस #HindiDiwas pic.twitter.com/LMizHGSupF
— Arun Jaitley (@arunjaitley) September 14, 2017
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) September 14, 2017
लीला ऐप से विभिन्न भाषाओं के माध्यम से हिंदी सीखने में सुविधा और सरलता होगी तथा हिंदी भाषा को समझना, सीखना तथा कार्य करना संभव हो सकेगा ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 14, 2017
हिन्दी दिवस की बधाई, शुभकामनाएँ!
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 14, 2017
हृदय की भावनाओं को भाव और शब्द प्रदान कर विचारों के पुष्पों को महकाने वाली भाषा हिन्दी को नमन। pic.twitter.com/jO912j3sOo
VIDEOहिंदी भाषा विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओँ में से एक है और हमें हमारी राजभाषा हिंदी पर गर्व करना चाहिए।#हिंदीदिवस
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 14, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं