विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2019

भारतीय राजनयिकों का पाकिस्तान में हो रहा उत्पीड़न, कभी पीछा करते हैं तो कभी फर्जी कॉल

भारत ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के कथित उत्पीड़न की चार अलग-अलग घटनाओं को लेकर इस्लामाबाद के समक्ष विरोध दर्ज कराया है और इन घटनाओं की तत्काल जांच कराये जाने की मांग की है.

भारतीय राजनयिकों का पाकिस्तान में हो रहा उत्पीड़न, कभी पीछा करते हैं तो कभी फर्जी कॉल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

भारत ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के कथित उत्पीड़न की चार अलग-अलग घटनाओं को लेकर इस्लामाबाद के समक्ष विरोध दर्ज कराया है और इन घटनाओं की तत्काल जांच कराये जाने की मांग की है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.सूत्रों ने बताया कि भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को 18 मार्च को एक नोट वर्बल जारी (राजनयिक पत्राचार) किया है जिसमें दो पाकिस्तानी कर्मियों द्वारा भारतीय नौसेना सलाहकार का पीछा करने समेत इन घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है.सूत्रों के अनुसार नोट वर्बल में कहा गया है कि दो पाकिस्तानी कर्मियों ने एक कार से नौसेना सलाहकार का उस समय पीछा किया जब वह 15 मार्च को अपने घर से उच्चायोग जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- जब पाकिस्तान से बढ़ा था तनाव, भारत ने परमाणु हथियारों से लैस पनडुब्बी कर दी थी तैनात...  

सूत्रों ने बताया कि नोट में कहा गया है कि एक अन्य मामले में मिशन के एक अन्य अधिकारी को फर्जी कॉल की गई जबकि मिशन के एक अन्य कर्मी को 14 मार्च को एक पाकिस्तानी कर्मी के ‘‘आक्रामक'' व्यवहार का सामना करना पड़ा.नोट में भारत ने पाकिस्तान से भारतीय अधिकारियों के उत्पीड़न के मामलों की तत्काल जांच कराये जाने के लिए कहा है.भारत ने 13 मार्च को भी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को इसी तरह का एक नोट वर्बल जारी किया था जिसमें आठ मार्च से 11 मार्च के बीच भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के कथित उत्पीड़न की कई घटनाओं को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया था.

वीडियो- चीन ने जैश सरगना मसूद अजहर को फिर बचाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
प्रोफेशनल्‍स कांग्रेस ने अन्‍ना सेबेस्टियन की स्‍मृति में शुरू किया 'फॉर अन्‍ना फॉर ऑल : वर्कप्‍लेस वेलनेस' कार्यक्रम
भारतीय राजनयिकों का पाकिस्तान में हो रहा उत्पीड़न, कभी पीछा करते हैं तो कभी फर्जी कॉल
Exclusive: हैलो मैं CBI से बोल रहा हूं... मशहूर कंपनी के मालिक से कैसे ठगे 7 करोड़, डिजिटल अरेस्ट की पूरी कहानी जानिए
Next Article
Exclusive: हैलो मैं CBI से बोल रहा हूं... मशहूर कंपनी के मालिक से कैसे ठगे 7 करोड़, डिजिटल अरेस्ट की पूरी कहानी जानिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com