विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2021

मुंबई से Iron Ore लेकर निकला था पोत, बीच समंदर लगा डूबने, कोस्टगार्ड ने हेलिकॉप्टर से किया रेस्क्यू

सूचना पाते ही तटरक्षक दल ने गुरुवार को तड़के दिघी बंदरगाह से सुभद्रा कुमारी चौहान नामक जहाज को राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना किया. पोत के तीन कर्मियों को जहाज की नाव से बचाया गया. शेष चालक दल के 13 सदस्यों को कॉस्टगार्ड के हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया.

मुंबई से Iron Ore लेकर निकला था पोत, बीच समंदर लगा डूबने, कोस्टगार्ड ने हेलिकॉप्टर से किया रेस्क्यू
भारतीय कॉस्ट गार्ड के मुताबिक इस वेसल में लगभग 24 किलो लीटर ईंधन है.
मुंबई:

भारतीय तट रक्षक (Indian Cost Guard) दल ने लौह अयस्क ( Iron Ore) से लदे एमवी मंगलम कार्गो पोत के चालक दल को बचा लिया है.  यह पोत 16 जून को माल लेकर मुंबई से सालाव जेट्टी रेवदंडा के लिए रवाना हुआ था लेकिन पहुंचने से पहले ही 1.5 नॉटिकल माइल दूर समंदर में डूबने लगा. पोत पर चालक दल के कुल 16 लोग तैनात थे.

महाराष्ट्र के डीआईजी प्रशांत कुमार शर्मा और भारतीय तटरक्षक दल के कमांडर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 16 जून 21 को लगभग 17.30 बजे मुरुद जंजीरा के पास रेवदंडा जेट्टी से 1.5 NM दूर पोत डूब रहा था. अगले दिन यानी 17 जून (गुरुवार) को पानी भरने की वजह से पोत झुक चुका था. 

सूचना पाते ही तटरक्षक दल ने गुरुवार को तड़के दिघी बंदरगाह से सुभद्रा कुमारी चौहान नामक जहाज को राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना किया. पोत के तीन कर्मियों को जहाज की नाव से बचाया गया. शेष चालक दल के 13 सदस्यों को कॉस्टगार्ड के हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया.

भारतीय कॉस्ट गार्ड के मुताबिक इस वेसल में लगभग 24 किलो लीटर ईंधन है. तटरक्षक दल के कमांडर ने बताया कि राज्य प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com