विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

भारत कालेधन को अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता : अरुण जेटली

भारत कालेधन को अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता : अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली के फेसबुक पेज का कवर फोटो.
नई दिल्ली: बड़े नोटों को बंद करने के मुद्दे पर देशभर में छिड़ी बहस के बीच वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने फेसबुक पेज पर कवर फोटो बदल दी है जिसमें कहा गया है कि ‘भारत कालेधन को अब और बरदाश्त नहीं कर सकता है.’ जेटली की फोटो के साथ यह भी लिखा हुआ है कि ईमानदारी और नैतिक आचरण देश के विकास की आवश्यकता है.

जेटली की कवर फोटो में लिखा है, ‘‘भारत कालेधन को अब और बरदाश्त नहीं कर सकता है. ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और नैतिक आचरण भारत के विकास की आवश्यकताएं हैं.’’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के चलन पर पाबंदी की अप्रत्याशित घोषणा की थी. तब से विपक्ष इस फैसले का विरोध कर रहा है और इसे आम जनता के खिलाफ बता रहा है.

सरकार का कहना है कि इस कठोर कदम से लोगों को थोड़े समय तक कुछ परेशानी अवश्य होगी लेकिन कालेधन, जाली नोट और आतंकवाद के वित्तपोषण की गंभीर समस्या को खत्म करने के लिए यह फैसला जरूरी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, कालाधन, वित्तमंत्री अरुण जेटली, फेसबुक पेज, Currency Ban, Black Money, Finance Minister Arun Jaitley, Facebook Page
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com