प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenrda Modi) ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी 'महाभारत' में देश की एकजुटता दिखाने के लिए लोगों से 5 अप्रैल को घर के बाहर रोशनी करने की अपील की है. पीएम मोदी की इस अपील पर पूरा देश आज पूरा देश रात 9 बजे नौ मिनट के लिए लाइट बंद करके दीया, मोमबत्ती या टॉर्च जलाएगा. इसे याद दिलाते हुए पीएम मोदी ने आज एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- #9pm9minute. पीएम मोदी ने शुक्रवार को वीडियो संदेश में देश से कहा कि इस रविवार 5 अप्रैल को, हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है.
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस ने हमारी आस्था, परंपरा, विश्वास, विचारधारा पर हमला बोला है. हमें इन्हें बचाने के लिए सबसे पहले कोरोना वायरस को परास्त करना है. आज आवश्यकता है कि सभी मत, पंथ, विचारधारा के लोग एकजुट होकर कोरोना महामारी को परजित करें. हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होती है. इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो, तो ऐसी लड़ाई में बार-बार जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
प्रधानमंत्री ने देश की जनता से कहा, "5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी देशवासी अपने घरों की लाइट बंद करके घर के बाहर 9 मिनट तक दीपक, मोमबत्ती या कोई भी प्रकाश करें. उन्होंने साथ ही यह भी अपील किया है कि इस दौरान सोशल डिस्टैसिंग का पूरा ध्यान रखना है यानी कहीं पर इकट्ठा नहीं होना. उन्होंने कहा कि इस दौरान 9 मिनट मां भारती का स्मरण करना है." प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपने जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया वो भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं