विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2014

भारत ने किया परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण

भारत ने किया परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण
बालासोर:

भारतीय सेना को धार देने वाली एक अहम मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण किया गया है। यह भारत की नवीनतम क्रूज मिसाइल है, जिसे डीआरडीओ ने बनाया है।

निर्भय को आम मिसाइल की तरह ही लॉन्च किया जाता है, लेकिन एक निर्धारित ऊंचाई तक पहुंचने के बाद इसमें लगे विंग्स खुल जाते हैं और निर्भय एक विमान की तरह काम करने लगता है।

निर्भय मिसाइल की खासियत है कि यह कम ऊंचाई पर उड़ सकता है, जिसकी वजह से यह दुश्मनों के राडार में नहीं दिखता। निर्भय को ग्राउंट स्टेशन से कंट्रोल किया जा सकता है। टारगेट तक पहुंचने के बाद ये उसके इर्द-गिर्द चक्कर लगा सकता है और सटीक मौके पर मार कर सकता है।

निर्भय 1,000 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकता है। मिसाइल में 'फायर एंड फोरगेट' सिस्टम लगा है, जिसे जाम नहीं किया जा सकता। डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंद्र के मुताबिक निर्भय मिसाइल हवा, जमीन और पोतों से दागी जा सकेगी। इसके हवाई संस्करण की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि मिसाइल का हवाई संस्करण विकसित किया जा रहा है और इसे एसयू-30 एमकेआई जैसे लड़ाकू विमानों से दागा जा सकेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
भारत ने किया परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com