विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2021

भारत में 160 दिन में सबसे कम नए COVID-19 केस दर्ज

पिछले 24 घंटे में 44,157 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,16,80,626 लोग ठीक है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.94%) पर है जो कि 28 दिन से लगातार 3% से नीचे है.

भारत में 160 दिन में सबसे कम नए COVID-19 केस दर्ज
कोरोना के पिछले 24 घंटे में 25,072 नए केस सामने आए
नई दिल्ली:

पिछले 24 घंटे में 25,072 नए केस सामने आए जो कि पिछले 160 दिनों में सबसे कम नए केस है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.63% हो गई है. जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा होगा. पिछले 24 घंटे में 44,157 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,16,80,626 लोग ठीक है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.94% पर है जो कि 28 दिन से लगातार 3% से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.91% है जो कि पिछले 59 दिनों से  3% से नीचे है.

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन एक भी मौत नहीं
दिल्ली में कोरोना वायरस से लगातार तीसरे दिन एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कुल 25,079 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वहीं, रविवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 24 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर 0.04 फीसदी पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 398 हो गई है, जो कि इस पूरे साल में सबसे कम है, इनमें से 129 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 

कोविड बूस्टर डोज पर AIIMS चीफ का जवाब

अखिल भारतीय संस्थान चिकित्सा विज्ञान के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत के पास तीसरे COVID-19 वैक्सीन शॉट को लेकर इस समय पर्याप्त डेटा नहीं है. यहां बात हो रही है कोविड वैक्सीन के बूस्टर शॉट  की. उन्होंने कहा कि कोरोनवायरस के खिलाफ सुरक्षा बढ़ाने के लिए और अधिक जानकारी अगले साल की शुरुआत तक उपलब्ध होने की संभावना है. यहां तक ​​​​कि अमेरिका, ब्रिटेन और इज़राइल सहित कई देश कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए बूस्टर शॉट्स देने की योजना बना रहे हैं. कई अध्ययनों में सामने आया है कि कोविड टीकों की तीसरी खुराक से सुरक्षात्मक एंटीबॉडी में बढ़ोतरी होगी. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक भारत में अभी कोविड वैक्सीन के बूस्टर की आवश्यकता नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com