भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 70,589 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 776 की मौत

Coronavirus in India: देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 70,589 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 776 की मौत

Coronavirus in India: 27 दिन में बाद मौत का आंकड़ा 1,000 से नीचे गया है

नई दिल्ली:

Coronavirus in India: देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में 70,589 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 61,45,291 पर पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि इस वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है, अब तक 51 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में नए संक्रमण से ज़्यादा संख्या ठीक होने वालों की रही है.

वहीं बात करें इस वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या की तो आपको बता दें कि  बीते 24 घंटों में 776 लोगों की मौत हुई है, 27 दिन में बाद मौत का आंकड़ा 1,000 से नीचे गया है. सितंबर महीने के 29 दिनों में से 27 दिनों में रोज़ाना मौत 1,000 से ऊपर रही। सितंबर महीने में अब तक 31,849 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 70,589 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कई दिनों के बाद रोजोना आने मामलों में गिरावट भी देखने को मिल रही है. कल 82,170 नए मामले सामने आए थे जबकि 1,039 लोगों की मौत हुई थी. देश में इस वक्त 9,47,576  मामले एक्टिव हैं, यानि कि इनका इलाज या तो अस्पताल में हो रहा है या फिर ये डॉक्टर के दिशा निर्देशों के अनुसार होम आइसोलेशन में हैं. ICMR के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 11,42,811 नए टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल 7,31,10,041 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रिकवरी रेट सुधार के साथ 83.01 फीसदी पहुंच गया है, इस वक्त 15.41 फीसदी मरीज एक्टिव अवस्था में हैं. डेथ रेट 2 फीसदी के नीचे (1.56 प्रतिशत) बरकार है,वहीं  पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 6.17 फीसदी हो गया है.