भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 50,848 नए COVID-19 केस और 1,358 मौतें

New Coronavirus Cases : पिछले 24 घंटे में  54.24 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,43,194 हो घई है. जो पिछले 82 दिनों में सबसे कम है.

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 50,848 नए COVID-19 केस और 1,358 मौतें

Covid-19 Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 50,848 नए COVID-19 केस

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में 50,848 नए COVID-19 केस सामने आए हैं और 1,358 मौतें हुई हैं.पिछले 24 घंटे में  54.24 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,43,194 हो घई है. जो पिछले 82 दिनों में सबसे कम है. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,89,94,855 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 68,817 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए. कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.56% हो गई है.

डेल्टा वेरिएंट चिंता का विषय

देश में कोरोना के डेल्टा+ वेरिएंट के  40 से ज्यादा मामले हैं. डेल्टा+ वेरिएंट ऑफ कंसर्न है. डेल्टा + वेरिएंट के मामले सिर्फ तीन राज्यों केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ही नही हैं, ये दूसरे राज्यों में भी पाए जा रहे हैं, लेकिन वे बिखरे हुए तरीके से पाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र 21, मध्य प्रदेश 6, केरल 3, पंजाब 1, तमिलनाडु 3, आंध्र प्रदेश 1, जम्मू 1, पंजाब 1.

टीकाकरण का अभियान सुस्त

साल के अंत तक देश में सभी नागरिकों के टीकाकरण के लक्ष्य के साथ शुरू हुए अभियान की एक दिन बाद ही हवा निकल गई है. कल रात साढ़े 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में 53 लाख 86 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई. एक दिन पहले यानी सोमवार को जब इस अभियान की शुरुआत हुई थी, तो 88 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ था. कल सबसे अधिक 7 लाख 96000 लाख लोगों का टीकाकरण यूपी में हुआ. हांलाकि सबसे हैरान करने वाला आंकड़ा मध्यप्रदेश से आया, जहां सोमवार को रिकॉर्ड 16.95 लाख टीके लगे थे. वहीं मंगलवार को महज 4,825 लोगों को टीका लग सका.

प्रतिदिन 97 लाख टीकाकरण की जरूरत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को पूरी तरह से टीकाकरण के केंद्र के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रति दिन 97 लाख टीकाकरण किए जाने की आवश्यकता है. आपूर्ति की मौजूदा स्थिति इस पर सवाल उठाती है कि क्या लक्ष्य पूरा किया जाएगा. सरकार का दावा है कि उसके पास दैनिक आवश्यक संख्या में टीकों को स्टोर और उसे लगवाने की क्षमता है. एनटीएजीआई (प्रतिरक्षण पर राष्ट्रीय सलाहकार समूह) के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा, "सरकार का लक्ष्य प्रत्येक दिन 1 करोड़ लोगों को टीकाकरण करना है. और हमारे पास प्रत्येक दिन 1.25 करोड़ खुराक रखने की क्षमता है."