सऊदी अरब (Saudi Arabia) की मोनेटरी अथॉरिटी ने देश के जी20 के 21-22 नवंबर को होने वाले सम्मेलन (G20 Summit) की अध्यक्षता संभालने के उपलक्ष्य में 24 अक्टूबर को बैंक नोट जारी किए हैं, लेकिन इन नोट में भारत का जो नक्शा दिखाया गया है उसमें जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)को आज़ाद इलाके के तौर पर दिखाया गया है. इस बारे में जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस बारे में भारत की गंभीर चिंता भारत में सउदी अरब के राजदूत और रियाद के ज़रिए बता दी गई है.
भारत ने पाकिस्तान के नए नक्शे पर दी तीखी प्रतिक्रिया, 'राजनीतिक मूर्खता' बताया
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, उनसे कहा गया है कि भारत की क्षेत्रीय सीमाओं को इस बैंक नोट में बेहद गलत तरीके से दिखाया गया है वो भी सउदी के कानूनी बैंक नोट पर, उन्हें कहा गया है कि तुरंत इसे सही किया जाए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बार फिर दोहराया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं. वैसे इस नोट से पाकिस्तान भी परेशान है क्योंकि इस पर गिलगिट-बालटिस्तान और पीओके को पाक का क्षेत्र नहीं दिखाया गया है.
पाकिस्तान की तरफ से 'गलत नक्शा' लगाने पर भारत ने जताया विरोध
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं