विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

भारत-पाक एनएसए वार्ता कोई बड़ा उत्साह नहीं जगाती : सुरजेवाला

भारत-पाक एनएसए वार्ता कोई बड़ा उत्साह नहीं जगाती : सुरजेवाला
नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को कहा कि बैंकॉक में भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता पिछले साल मई में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से कदम आगे-पीछे करते रहने की पृष्ठभूमि में कोई उत्साह नहीं जगाती है।

मुख्य कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'इसके अलावा, इससे एक जायज चिंता पैदा होती है कि क्या यह मोदी सरकार का राजनीतिक एवं आर्थिक चुनौतियों तथा देशभर में फैले व्यापक कृषिसंकट से भी देश का ध्यान बांटने का प्रयास तो नहीं है?'

उन्होंने कहा, 'मई, 2014 के बाद से कदम निरंतर कभी आगे तो कभी पीछे किए गए जो बैंकॉक में एनएसए बैठक को लेकर कोई उत्साह नहीं पैदा करते हैं।' सुरजेवाला ने कहा कि वैसे कांग्रेस हमेशा वार्ता के जरिए पड़ोसियों के साथ सारे विवादों के शांतिपूर्ण हल के पक्ष में रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, बैंकॉक, भारत, पाकिस्तान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, एनएसए, नरेंद्र मोदी, India, Pakistan, NSA-Level Talks, Randeep Surjewala