विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2013

भारत-पाक के बीच उदार वीजा समझौता स्थगित : सूत्र

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इसी सप्ताह की शुरुआत में वाघा-अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान के वरिष्ठ नागरिकों को वीजा-ऑन-अराइवल (पहुंचने पर वीजा) दिए जाने की योजना को स्थगित कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक अब गृहमंत्रालय द्वारा दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बहाल करने के लिए उठाए जाने
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल सितंबर में हुआ उदार वीजा समझौता स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम का बार-बार उल्लंघन किए जाने के बाद पैदा हुए तनाव की वजह से किया गया है।

इससे पहले, इसी सप्ताह की शुरुआत में वाघा-अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान के वरिष्ठ नागरिकों को वीजा-ऑन-अराइवल (पहुंचने पर वीजा) दिए जाने की योजना को स्थगित कर दिया गया था।

हालांकि उस वक्त विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने भी कहा था कि दोनों देशों के बीच उदार वीजा नीति के तहत शुरू होने जा रही इस योजना को सिर्फ टाला गया है, रद्द नहीं किया गया है, लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्रालय द्वारा दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बहाल करने के लिए उठाए जाने वाले सभी कदमों को स्थगित कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाक वीजा समझौता, भारत-पाक तनाव, Indo-Pak Visa Agreement, Indo-Pak Tension