श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके से पाकिस्तान के साथ बस सेवा आज से दोबारा शुरू हो गई है। वहीं व्यापार मंगलवार से शुरू होगा।
सबसे पहले 80 यात्रियों को लेकर भारत के पुंछ से आज तीन बसें पाकिस्तान के रावलकोट के लिए रवाना हुईं। यह बस सेवा नियंत्रण रेखा पर 8 जनवरी को पैदा हुए तनाव के बाद से ठप थी।
सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले दोनों देशों में फंसे यात्रियों को बस में सफर करने का मौका दिया जा रहा है। बीते तीन हफ्तों से पाकिस्तान के 100 से ज्यादा नागरिक जम्मू-कश्मीर में इस बस सेवा के बंद होने की वजह से फंसे हुए थे।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना के द्वारा एलओसी पर दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद से पाकिस्तान ने बस सेवा और व्यापार को रोक दिया था।
सबसे पहले 80 यात्रियों को लेकर भारत के पुंछ से आज तीन बसें पाकिस्तान के रावलकोट के लिए रवाना हुईं। यह बस सेवा नियंत्रण रेखा पर 8 जनवरी को पैदा हुए तनाव के बाद से ठप थी।
सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले दोनों देशों में फंसे यात्रियों को बस में सफर करने का मौका दिया जा रहा है। बीते तीन हफ्तों से पाकिस्तान के 100 से ज्यादा नागरिक जम्मू-कश्मीर में इस बस सेवा के बंद होने की वजह से फंसे हुए थे।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना के द्वारा एलओसी पर दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद से पाकिस्तान ने बस सेवा और व्यापार को रोक दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं