उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम के परीक्षण पर भारत ने कहा, ऐसी हरकतों से बचना चाहिए जिससे शांति पर असर पड़े

हाइड्रोजन बम परीक्षण पर भारत ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर अपने अंतरराष्ट्रीय बयानों का उल्लंघन किया है.

उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम के परीक्षण पर भारत ने कहा, ऐसी हरकतों से बचना चाहिए जिससे शांति पर असर पड़े

फाइल फोटो

खास बातें

  • उत्तर कोरिया ने एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है
  • भारत ने कहा है कि उसे ऐसी हरकतों से बचना चाहिए
  • पिछले हफ्ते ही उसका एक मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरा था.
नई दिल्ली:

उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने लंबी दूरी की मिसाइल के लिए डिजाइन किए गए एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है और उसने अपने इस छठे और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया था. हालांकि, उसके इस कदम पर दुनिया के कई प्रमुख देशों ने चिंता जाहिर की है और अमेरिका ने सख्त आर्थिक प्रतिबंधों की सूची तैयार करने की बात कही है. भारत ने भी उसके इस कदम की आलोचना की है. 

पढ़ें-  डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, उत्तर कोरिया बड़ा खतरा, चीन के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गया है

हाइड्रोजन बम परीक्षण पर भारत ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर अपने अंतरराष्ट्रीय बयानों का उल्लंघन किया है. उसकी कार्रवाई कोरियाई प्रायद्वीप को डी-न्यूक्लियराइज़ेशन या परमाणु मुक्त करने के ख़िलाफ़ है जबकि उसने ख़ुद कोरियाई प्रायद्वीप के डी-न्यूक्लियराइज़ेशन का समर्थन किया था. भारत ने नॉर्थ कोरिया को ऐसी हरकतों से बचना चाहिए जिससे आसपास के क्षेत्र में शांति प्रभावित हो.


 पिछले हफ्ते ही उसका एक मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरा था. उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम के परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया जबकि इसके पड़ोसियों ने फौरन ही उसके इस कदम की निंदा की थी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com