राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने एक बार फिर दुहराया है कि हिन्दुत्व हमारे राष्ट्र की पहचान है।
विश्व हिन्दू परिषद के स्वर्ण जयंती महोत्सव के दौरान मुंबई के सायन स्थित षणमुखानंद हॉल में अपने भाषण के दौरान मोहन भागवत ने ये बात कही। भागवत ने ये भी कहा कि हिन्दुस्तान हिन्दू राष्ट्र है।
पिछले हफ्ते ही ओडिशा के कटक में दिए गए उनके बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया था, उड़िया भाषा के एक साप्ताहिक पत्रिका के स्वर्ण जयंती समारोह में भागवत ने कहा था, 'सभी भारतीयों की सांस्कृतिक पहचान हिंदुत्व है और देश में रहने वाले इस महान सस्कृति के वंशज हैं।' उन्होंने ये भी कहा था कि हिंदुत्व एक जीवन शैली है और किसी भी ईश्वर की उपासना करने वाला अथवा किसी की उपासना नहीं करने वाला भी हिंदू हो सकता है।
कांग्रेस सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनता दल युनाइटेड, माकपा और बसपा ने भागवत के इस बयान की कड़ी आलोचना की है, जबकि भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने संघ प्रमुख के बयान का समर्थन किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं