कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. दुनियाभर में भारत की रिकवरी रेट सबसे ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर कहा है कि पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण से 95 हजार 885 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. ताजा आंकड़े के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या
93 हजार, 337 है जो स्वस्थ मरीजों से कम है. यानी जितने नए मरीज आ रहे हैं. उससे ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. फिलहाल देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 53 लाख को पार कर चुकी है. इनमें से 42 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
विश्व स्तर पर, भारत कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित दूसरा सबसे बड़ा देश है. दुनियाभर में सभी मामलों में लगभग 17 प्रतिशत मामले भारत में है. देश की रिकवरी रेट 79.28 फीसदी हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका श्रेय लिए केंद्र सरकार की मजबूत रणनीति, ठोस उपाय के लिए आक्रामक परीक्षण, प्रारंभिक पहचान, शीघ्र ट्रैकिंग और निगरानी के लिए उठाए गए कदमों को दिया है.
#IndiaFightsCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 19, 2020
India overtakes #USA and becomes No.1 in terms of global #COVID19 RECOVERIES.
TOTAL RECOVERIES cross 42 lakh.https://t.co/sJf1AS4zBg@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @COVIDNewsByMIB @CovidIndiaSeva @ICMRDELHI
आंकड़ों के मुताबिक केवल सितंबर महीने में देश में अब तक 16,86,769 नए संक्रमण के मामले सामने आए जबकि 21,150 लोगों की मौत हुई है. देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 19.10% है, जबकि डेथ रेट 1.61% है. पॉजिटिविटी रेट 10.58 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 93,337 नए मामले सामने आए हैं
दिल्ली के तीन अस्पतालों में होगा कोविड-19 के मरीजों पर योग के प्रभाव का अध्ययन
देश में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 53 लाख 08 हजार 14 हो गई है. अब तक 42,08,431 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1247 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 85,619 है. देश में फिलहाल कुल एक्टिव मामले 10,13,964 हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं