विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2020

अमेरिका से आगे निकला भारत, दुनियाभर में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट, कोरोना के 53 में 42 लाख मरीज स्वस्थ

विश्व स्तर पर, भारत कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित दूसरा सबसे बड़ा देश है. दुनियाभर में सभी मामलों में लगभग 17 प्रतिशत मामले भारत में है. देश की रिकवरी रेट 79.28 फीसदी हो गई है.

अमेरिका से आगे निकला भारत, दुनियाभर में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट, कोरोना के 53 में 42 लाख मरीज स्वस्थ
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. दुनियाभर में भारत की रिकवरी रेट सबसे ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर कहा है कि पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण से 95 हजार 885 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. ताजा आंकड़े के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या
93 हजार, 337 है जो स्वस्थ मरीजों से कम है. यानी जितने नए मरीज आ रहे हैं. उससे ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं. फिलहाल देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 53 लाख को पार कर चुकी है. इनमें से 42 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

विश्व स्तर पर, भारत कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित दूसरा सबसे बड़ा देश है. दुनियाभर में सभी मामलों में लगभग 17 प्रतिशत मामले भारत में है. देश की रिकवरी रेट 79.28 फीसदी हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका श्रेय लिए केंद्र सरकार की मजबूत रणनीति, ठोस उपाय के लिए आक्रामक परीक्षण, प्रारंभिक पहचान, शीघ्र ट्रैकिंग और निगरानी के लिए उठाए गए कदमों को दिया है.

आंकड़ों के मुताबिक केवल सितंबर महीने में देश में अब तक 16,86,769 नए संक्रमण के मामले सामने आए जबकि 21,150 लोगों की मौत हुई है. देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 19.10% है, जबकि डेथ रेट 1.61% है. पॉजिटिविटी रेट 10.58 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 93,337 नए मामले सामने आए हैं

दिल्ली के तीन अस्पतालों में होगा कोविड-19 के मरीजों पर योग के प्रभाव का अध्ययन

देश में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 53 लाख 08 हजार 14 हो गई है. अब तक 42,08,431 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1247 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 85,619 है. देश में फिलहाल कुल एक्टिव मामले 10,13,964 हैं. 

वीडियो: सरकार ने कहा- कोरोना वॉरियर्स की मौत का नहीं है आंकड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com