विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2022

Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 2,593 नए मामले, 44 मौतें; कल के मुकाबले बढ़े नंबर

Covid-19 Updates: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में  2,593 नए मामले सामने आए हैं.

Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 2,593 नए मामले, 44 मौतें; कल के मुकाबले बढ़े नंबर
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है
नई दिल्ली:

Covid-19 Updates: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में  2,593 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 44 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,873. जानकारी के अनुसार भारत में अब तक 187.65 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.

बताते चलें कि राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,094 नए मामले सामने आए और महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर बढ़कर 4.82 प्रतिशत हो गई है. शहर में एक दिन पहले 22,614 नमूनों की कोविड जांच की गई. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 18,73,793 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,166 मरीजों की मौत हो चुकी है.

आंकड़ों के अनुसार, अभी अस्पताल पहुंचने वाले कोविड के मरीजों की तादाद कम है जो कि उपचाराधीन कुल मरीजों का तीन प्रतिशत से भी कम है. वर्तमान में दिल्ली के अस्पतालों में कोविड के 79 मरीज भर्ती हैं जबकि 2,532 लोग घर पर पृथक-वास में हैं.

दिल्ली में Covid-19 का 'R-value' 2 के पार, यानी हर पीड़ित दो और लोगों को कर रहा संक्रमित: स्टडी

Covid19 के बाद Long Covid का बना रहता है खतरा : अमेरिकी Study ने बताया किन्हें रहना चाहिए अधिक सतर्क

Video : हनुमान चालीसा पर संग्राम : मुंबई में नवनीत राणा गिरफ्तार, अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com