देश में 36 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज, संक्रमण दर 17 फीसदी पर

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,11,170 केस सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 41,664 मामले कर्नाटक से आए हैं. वहीं महाराष्ट्र से 34,848 और तमिलनाडु से 33,658 मामले आए हैं.

देश में 36 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज, संक्रमण दर 17 फीसदी पर

India Coronavirus Cases :भारत में रोजाना 3 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हैं. 

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 36 लाख 18 हजार 458 रह गई है, जो कुल मामलों का करीब 15 फीसदी है. देश में कोरोना की संक्रमण दर भी 16.98 प्रतिशत है. देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 74.69 प्रतिशत इलाज करा रहे मरीज 10 राज्यों में हैं. इनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. संक्रमण दर भी 3 मई को 24.47 प्रतिशत थी, जो 16 मई को घटकर 16.98 प्रतिशत हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 62 हजार 437 मरीज कोरोना से उबरे हैं. कोरोना से अब तक 2,07,95,335 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

पांच चुनावी राज्यों का हाल : एक माह में 3 गुना बढ़ गए कोरोना के मामले, 6 गुना बढ़ गई मौतें

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,11,170 केस सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 41,664 मामले कर्नाटक से आए हैं. वहीं महाराष्ट्र से 34,848 और तमिलनाडु से 33,658 मामले आए हैं. कोरोना की राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 4077 मरीजों की मौत हो गई.  इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 960 और कर्नाटक में 349 मरीजों की मौत हो गई. देश में वैक्सीनेशन अभियान के तहत रविवार तक कोविड-19 रोधी टीके की 18.22 करोड़ खुराकें दी गई हैं. रविवार को सुबह 7 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक 26,55,003 सत्र के दौरान 18,22,20,164 खुराकें दी गईं.

टीकाकरण अभियान के तहत 66.76 प्रतिशत खुराकें 10 राज्यों में दी गई है. इनमें आंध्र प्रदेश, केरल, बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 18-44 आयु वर्ग में 5,62,130 खुराकें दी गई हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 17 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई हैं. टीकाकरण अभियान के 120 वें दिन (15 मई को) 17,33,232 खुराकें दी गई हैं. कुल 16,027 सत्र में 11,30,928 लोगों को पहली खुराक और 6,02,304 लोगों को दूसरी खुराक दी गई.

देश में कोरोना वायरस के रोजाना के मामलों की संख्या 3 लाख से ज्यादा पर बरकारार है लेकिन राहत इस बात की है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा बनी हुई है. रविवार को पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3 लाख 11 हजार 170 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस अवधि में 3 लाख 62 हजार 437 मरीज खतरनाक वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. देश में मौजूदा एक्टिव मरीजों की संख्या में 55 हजार 344 मरीजों की गिरावट देखी गई है और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 36 लाख 18 हजार 458 हो गई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोना का कहर बरकरार, एक बार फिर 4,000 से ज्यादा मौतें



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)