
- नवी मुंबई के कोपरखैरणे इलाके में एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने नाबालिग छात्र के साथ अश्लील वीडियो कॉल किया.
- आरोपी शिक्षिका इंस्टाग्राम के जरिए छात्र से संपर्क में थी और चैट करने के बाद अश्लील वीडियो कॉल शुरू किया.
- छात्र ने अपनी समस्या माता-पिता को बताई, जिन्होंने तुरंत कोपरखैरणे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
नवी मुंबई के कोपरखैरणे इलाके में एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने नाबालिग छात्र के साथ अश्लील वीडियो कॉल करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कोपरखैरणे पुलिस थाने में पोक्सो (POCSO) एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. कोर्ट ने आरोपी शिक्षिका को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
इंस्टाग्राम के जरिए छात्र से संपर्क
पुलिस सूत्रो के अनुसार आरोपी शिक्षिका इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए छात्र के संपर्क में थी. वह छात्र के साथ लगातार चैट कर रही थी और कुछ समय बाद उसने अर्धनग्न अवस्था में उसके साथ अश्लील वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया. यह सिलसिला कई दिनों तक चला, लेकिन आखिरकार छात्र ने यह बात अपने माता-पिता को बताई.
छात्र के माता-पिता ने तत्काळ कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में कहा गया कि शिक्षिका की हरकतों से नाबालिग का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शिक्षिका को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज किया.
पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. कोपरखैरणे पुलिस के अनुसार, यह जांच की जा रही है कि क्या शिक्षिका ने पहले भी किसी अन्य छात्र के साथ इस तरह का व्यवहार किया है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की तकनीकी जांच की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं