दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10% के करीब पहुंची, पिछले 24 घंटे में 6456 नए मामले

Delhi Corona Cases Update : दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 6456 नए मामले मिले और 262 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या करीब 63,000 है, जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10% के करीब पहुंची, पिछले 24 घंटे में 6456 नए मामले

Delhi Covid-19 Cases: राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीज भी घटे हैं

नई दिल्ली:

Delhi Corona Cases Today :दिल्ली में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. राजधानी में रविवार को 6456 नए मामले सामने आए, जो करीब एक माह से भी ज्यादा वक्त में सबसे कम केस हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर गिरकर करीब 10% पहुंच गई है, जो 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर एक वक्त 30 फीसदी तक पहुंच गई थी. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 6456 नए मामले मिले और 262 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामलों (Delhi Corona Active Cases) की संख्या करीब 63,000 है, जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम है. दिल्ली में रिकवरी रेट 93.95% है और एक्टिव मरीज़ 4.5% हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर यानी डेथ रेट 1.55% पर है. दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पॉजिटिविटी रेट 10.4% पर है.

पिछले 24 घंटे में 6456 नए मामलों के साथ अब तक कोरोना के कुल मामले 13,93,867 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 9706 मरीज बीमारी से उबरे हैं. अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की तादाद 13,09,578 तक पहुंच गई है.पिछले 24 घंटे में 262 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 21,506 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में एक्टिव मामले 62,783 हैं. पिछले 24 घंटों में हुए 62,059 टेस्ट किए गए. अब तक  कुल 1,82,88,726 कोविड टेस्ट किए गए हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान 45094 आरटीपीसीआर (RTPCR Test) , सीबीनैट या ट्रूनैट टेस्ट किए गए हैं. जबिक 16965 रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराए गए हैं. दिल्ली में प्रति दस लाख की आबादी पर जांच की संख्या 962564 है. अगर कोरोना वैक्सीन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1 लाख 18 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगी है. इनमें 80292 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 37795 को दूसरी डोज लगी है. अब तक दिल्ली में 45 लाख 11 हजार 370 लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है.

दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी के बीच सतर्कता बरतते हुए लॉकडाउन (Delhi Lockdown) एक हफ्ते और बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है. अब अगले सोमवार 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.

सीएम केजरीवाल ने कहा, " दिल्ली में कोरोना काफी तेजी के साथ कम हो रहा है, लेकिन कुछ दिनों में हमने कोरोना पर जो बढ़त बनाई है, हम नहीं चाहते हैं कि वे खत्म हो, इसलिए हम लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाने जा रहे हैं."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन