विज्ञापन

'जज साहब मुझे मौत दे दीजिए...' : इच्छा मृत्यु क्यों मांग रहे हैं बिहार के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव

रीतलाल यादव को भागलपुर जेल से पटना लाया गया था, जहां पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके मामले की सुनवाई चल रही है. RJD विधायक रीतलाल यादव को 1 मई 2025 को पटना की बेऊर जेल से भागलपुर कैंप जेल में स्थानांतरित किया गया था.

'जज साहब मुझे मौत दे दीजिए...' : इच्छा मृत्यु क्यों मांग रहे हैं बिहार के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव
  • राजद विधायक रीतलाल यादव ने पटना सिविल कोर्ट में जज से इच्छा मृत्यु देने की गुहार लगाई.
  • रीतलाल यादव को भागलपुर जेल से पटना लाया गया था और उनके मामले की पटना एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
  • रीतलाल यादव 2020 में बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

'हुजूर, मुझे मौत दे दीजिए...' ये शब्द बिहार के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के थे. रंगदारी के एक मामले में पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान राजद विधायक रीतलाल यादव ने जज से अनुरोध किया कि उन्हें इच्छा मृत्यु दे दी जाए. इतना ही नहीं, सुनवाई के दौरान रीतलाल यादव जज के सामने गिड़गिड़ाने लगे और गुहार लगाते हुए बोले, 'हुजूर, मुझे इच्छा मृत्यु दीजिए. मेरे ऊपर केस पर केस लादे जा रहे हैं. मेरी पैरवी करने वाला कोई नहीं है.'

रीतलाल यादव को भागलपुर जेल से पटना लाया गया था, जहां पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके मामले की सुनवाई चल रही है. RJD विधायक रीतलाल यादव को 1 मई 2025 को पटना की बेऊर जेल से भागलपुर कैंप जेल में स्थानांतरित किया गया था.

रीतलाल यादव कौन हैं?
रीतलाल यादव राजद विधायक हैं, जो बिहार के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से 2020 के चुनाव में विजयी हुए थे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आशा देवी सिन्हा को हराया था. रीतलाल 2003 में उस समय सुर्खियों में आए जब लालू प्रसाद यादव अपनी 'तेल पिलावन, लाठी घुमावन' यात्रा के दौरान बिहार में अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटा रहे थे.

रीतलाल यादव कई आपराधिक मामलों में आरोपी हैं, जिनमें हत्या के गंभीर आरोप शामिल हैं. वे विशेष रूप से तब चर्चा में आए जब उन पर भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या का आरोप लगा. इसके अलावा, बख्तियारपुर में चलती ट्रेन में दो रेलवे ठेकेदारों की हत्या के मामले में भी उनका नाम सुर्खियों में रहा. साथ ही, छठ पूजा के दिन अपने एक विरोधी चुन्नू सिंह की हत्या के आरोप ने भी उनकी आपराधिक छवि को और उजागर किया. वर्तमान में रीतलाल यादव इन मामलों के सिलसिले में जेल में हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com