सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डीजी सुरजीत सिंह देसवाल.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अत्यधिक संवेदनशील सीमाओं पर अधिक जवानों की तैनाती
देश में कुल चौकियों की संख्या 708 तक पहुंच गई
दूरदराज की सभी चौकियों तक सड़क संपर्क सरकार की प्राथमिकता
एसएसबी के डीजी सुरजीत सिंह देसवाल ने डोकलाम के आसपास जवानों की तैनाती के बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि अत्यधिक संवेदनशील सीमाओं पर अधिक जवानों की तैनाती की गई है.
1751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा और 639 किलोमीटर लंबी भारत-भूटान सीमा की निगरानी करने वाले बल की इस साल 72 नई बीओपी यानी कि बार्डर आउट पोस्ट खोली गई हैं. इनमें से तीन सिक्किम में और 15 अरुणाचल प्रदेश में हैं. यह चौकियां भूटान की सीमा के पास हैं. इससे देश में कुल चौकियों की संख्या 708 तक पहुंच गई है.
एसएसबी के मुताबिक दूरदराज की सभी चौकियों तक सड़क के जरिए संपर्क बनाना सरकार की प्राथमिकता है. इस दिशा में पुरजोर कोशिश हो रही है. केवल सड़क ही नहीं बल्कि हर पोस्ट पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है.
सिक्किम सेक्टर में चीन और भूटान से लगते ट्राइजंक्शन डोकलाम में पिछले साल चीनी सैनिकों के सामने भारतीय सैनिक लगभग ढाई महीने तक डटे रहे. बाद में जाकर बड़ी मुश्किल से दोनों देशों की सेनाएं वापस अपने इलाकों में लौटीं और संबंध सामान्य हुए. एसएसबी की यह नई चौकियां भूटान एवं नेपाल के चीन से लगते सीमा क्षेत्रों में निगरानी के लिए ही बनाई गई हैं ताकि किसी भी अप्रिय हालात से निपटा जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं