डोकलाम में आमने-सामने नहीं हैं भारत और चीन के सैनिक : जनरल रावत

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी डोकलाम में अब भी मौजूद, लेकिन भारतीय सेना से उचित दूरी पर

डोकलाम में आमने-सामने नहीं हैं भारत और चीन के सैनिक : जनरल रावत

जनरल विपिन रावत (फाइल फोटो).

बेलगावी (कर्नाटक):

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन दोनों के सैनिक डोकलाम में मौजूद हैं लेकिन वे आमने-सामने नहीं हैं.

जनरल रावत ने कहा कि डोकलाम में दोनों देशों ने अपने सैनिकों को हटा लिया था. दोनों देशों के सैनिकों के बीच लंबे समय तक तनातनी रही थी. यह गतिरोध अगस्त में समाप्त हुआ था.

VIDEO : विवादित इलाके में सड़क निर्माण

जनरल रावत ने कहा, ‘‘इस शर्त पर सैनिकों को हटाया गया कि दोनों पक्ष अपने सैनिकों को हटाएंगे ताकि आमने-सामने नहीं रहें. इसलिए, सैनिकों को हटा लिया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) डोकलाम में अब भी है, लेकिन वे हमसे उचित दूरी पर हैं और हम आमने-सामने नहीं हैं.’’ वह शुक्रवार को बेलगावी में एक समारोह में मराठा लाइट इनफैन्ट्री की 23 वीं और 24 वीं बटालियन को सम्मानित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com