यह ख़बर 15 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

देश में स्वतंत्रता का जश्न, सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक चौबंद

खास बातें

  • देश को आज़ाद हुए आज 65 साल हो चुके हैं। देशभर में इस मौके पर भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली:

देश को आज़ाद हुए आज 65 साल हो चुके हैं। देशभर में इस मौके पर भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे।

इस बीच, देश पर खतरा मंडराने की भी कई खबरें हैं।

स्वतंत्रता दिवस के पर्व के दिन आतंकवादी विमान हाइजैक करने का प्लान बना रहे हैं... यह जानकारी गृह मंत्रालय को खुफिया एजेंसियों ने दी है। देश के पांच एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

दिल्ली, जम्मू, श्रीनगर, चंडीगढ़ और जयपुर जैसे देश के प्रमुख पांच एयरपोर्ट आतंकवादियों के निशाने पर हैं।

ख़ुफ़िया महकमों से मिली इस जानकारी के बाद गृह मंत्रालय हरक़त में आ गया।

गृह मंत्रालय को मिली सूचना के मुताबिक लश्करे तैयबा ने हवाई जहाज़ हाइजैक करने की साज़िश रची है।

लश्कर की साज़िश के तहत दो महिलाएं अहमदाबाद में दाखिल भी हो चुकी हैं।

यमनी मूल का एक पायलट भी इस साज़िश का हिस्सा बताया जा रहा है। किसी वारदात की आशंका में सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है।

ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने सभी हवाईअड्डों को सतर्क कर दिया है।

प्रधानमंत्री जब देश को संदेश देंगे तब दिल्ली के ऊपर से कोई विमान नहीं उड़ सकेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हर साल 15 अगस्त पर चौकसी आम है लेकिन हर साल जैसे सुरक्षा एजेंसियों की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। उम्मीद है कि इस चौकसी के बीच 15 अगस्त बिना किसी अनहोनी के गुज़र जाएगा।