तो चलिए जानते हैं पीएम मोदी ने कौन-कौन सी बड़ी बातें कहीं हैं...
1. पीएम मोदी ने कहा कि देश की बेटियों ने सात समुंदर पार कर देश का मान बढ़ाया है.
2. हमारे सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तिरंगे के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं.हम #स्वतंत्रतादिवस का पर्व तब मना रहे है जब हमारे विभिन्न राज्यों की बेटियां तिरंगे🇮🇳 के साथ सात समदंर पार कर वापस लौटी है: प्रधानमंत्री @narendramodi#IndependenceDayIndia #insvtarini #RedFort pic.twitter.com/io24FhBBNB
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 15, 2018
3. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने सिर्फ सरकार नहीं बनाई थी, बल्कि देश बनाने में भी अब जुट गये हैं.तिरंगे की शान के लिए देश की सेना के जवान अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं। मैं सभी सेना के जवानों को,अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवानों को उनकी महान सेवा के लिए लाल किले की प्राचीर से नमन करता हूं: प्रधानमंत्री @narendramodi#IndependenceDayIndia pic.twitter.com/tCzryrenCI
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 15, 2018
4. पीएम मोदी ने कहा कि अब हर क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ी है.2014 से अब तक मैं अनुभव कर रहा हूं कि सवा सौ करोड़ देशवासी सिर्फ सरकार बनाकर रुके नहीं। वो देश बनाने में जुटे हैं: प्रधानमंत्री @narendramodi #IndependenceDayIndia #स्वतंत्रतादिवस pic.twitter.com/rMtO2QVJNq
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 15, 2018
5. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के पासपोर्ट की ताकत बढ़ गई है.देश में आज रिकॉर्ड अनाज का उत्पादन, मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रैक्टरों की बिक्री हो रही है, साथ ही देश में आज़ादी के बाद सबसे ज्यादा हवाई जहाज खरीदने का भी काम हो रहा है: प्रधानमंत्री @narendramodi #IndependenceDayIndia #स्वतंत्रतादिवस pic.twitter.com/9K3jtpwRtq
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 15, 2018
6. 2000 या उससे पहले देश का कोई नागरिक अंतरिक्ष में तिरंगा फहरायेगा.आज भारत के पासपोर्ट की ताकत बढ़ गई है, विश्व में कहीं भी अगर कोई भारतवासी संकट में है, तो आज उसे भरोसा है कि मेरा देश मेरे पीछे खड़ा रहेगा: प्रधानमंत्री @narendramodi #IndependenceDayIndia @MEAIndia @SushmaSwaraj pic.twitter.com/Zs3u3q3xcq
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 15, 2018
7. जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी ने कहा कि गोली और गाली के रास्ते चीजें ठीक नहीं हो सकती हैं.आज मेरा सौभाग्य है कि इस #स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर मुझे देश को एक और खुशखबरी देने का अवसर मिला है। साल 2022, यानि आजादी के 75वें वर्ष में और संभव हुआ तो उससे पहले ही, भारत अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जा रहा है: प्रधानमंत्री @narendramodi @drharshvardhan @moesgoi @IndiaDST @isro pic.twitter.com/WrUDy6Rii5
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 15, 2018
8. किसानों की आय पर पीएम मोदी...जम्मू-कश्मीर के लिए अटल जी का आह्वान था- इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत। मैंने भी कहा है, जम्मू- कश्मीर की हर समस्या का समाधान गले लगाकर ही किया जा सकता है। हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है: पीएम @narendramodi pic.twitter.com/R9482Nx8p5
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 15, 2018
आज हमारा पूरा ध्यान कृषि क्षेत्र में बदलाव और आधुनिकता लाने का है। हमने सपना देखा है कि आजादी के 75 साल पूरे होने तक किसानों की आय दोगुनी हो: प्रधानमंत्री @narendramodi #IndependenceDayIndia @RadhamohanBJP @AgriGoI pic.twitter.com/gowyxgGhMU
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 15, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं