विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 26, 2021

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का महाराष्ट्र बजट सत्र पर असर

महाराष्ट्र सरकार में परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि, “किसी ने वॉक आउट नहीं किया, सारे काम पूरे होने के बाद जब आखिरी सवाल उठा, तब बीजेपी वाले निकल कर जाने लगे, इसे वॉक आउट कहना सही नहीं होगा."

Read Time: 3 mins
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का महाराष्ट्र बजट सत्र पर असर
1 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा बजट सत्र (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Maharashtra) के बढ़ते मामलों का असर अब राज्य के बजट सत्र (Maharashtra Budget Session) पर पड़ता नजर आ रहा है. आमतौर पर 4 हफ्तों तक चलने वाले इस सत्र को इस बार केवल 10 दिनों के लिए रखा जा रहा है. यानी 1 मार्च से 10 मार्च तक बजट सत्र (Budget Session) चलेगा. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वाशिम जिले के एक हॉस्टल में 229 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के बजट सत्र को इस बार केवल 10 दिनों के लिए रखा जा रहा है. गुरुवार को बजट सत्र से पहले हुए ‘व्यापार सलाहकार बैठक' से बीजेपी ने वॉक आउट किया. बीजेपी का आरोप है कि सरकार सवालों से बचने के लिए बजट सत्र के कार्यकाल को कम कर रही है, जबकि सरकार विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बता रही है.

मुंबई : कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद BMC सख्त, मेयर बोलीं- नियमों का पालन नहीं किया तो लॉकडाउन...

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया है कि, “यह सरकार सवालों से डरती है इसलिए कोरोना का डर दिखाकर बजट सत्र के दिनों को कम किया जा रहा है. राजनैतिक कामकाज के लिए आप दिन रात बाहर रहते हैं, लेकिन सत्र का नाम आते ही आप कोरोना का डर दिखाने लगते हैं.” महाराष्ट्र सरकार में परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि, “किसी ने वॉक आउट नहीं किया, सारे काम पूरे होने के बाद जब आखिरी सवाल उठा, तब बीजेपी वाले निकल कर जाने लगे, इसे वॉक आउट कहना सही नहीं होगा." महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में ही रही बढ़ोतरी से प्रशासन परेशान है. वाशिम जिले के एक होस्टल में दो दिनों के भीतर 229 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जिसमें 4 शिक्षक भी शामिल हैं. प्रशासन ने अब इस हॉस्टल को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है.

कोरोना के नए मामलों की बढ़ती संख्‍या ने बढ़ाई चिंता, क्‍या एक और लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा मुंबई?

बता दें कि, पिछले एक हफ्ते में महाराष्ट्र सरकार के चार मंत्री कोरोना संक्रमित हुए हैं और राज्य में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी भी हुई है. ऐसे में सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र में स्वास्थ्य के लिए कितनी कीमत दी जाती है और क्या लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय लिया जाता है, यह देखना अहम होगा.

Video: महाराष्ट्र के हॉस्टल में 229 लोग कोरोना पॉजिटिव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मैं जिस सदन से आया हूं उसकी कुर्सी बहुत ऊंची... बिरला को बधाई देते हुए इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह गए अखिलेश
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का महाराष्ट्र बजट सत्र पर असर
प्रगति मैदान के ढीले काम को दे दी थी रफ्तार, जानें NTA के नए चीफ प्रदीप खरोला कौन हैं?
Next Article
प्रगति मैदान के ढीले काम को दे दी थी रफ्तार, जानें NTA के नए चीफ प्रदीप खरोला कौन हैं?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;