बीएसएफ ने दलदली लेकिन खनिज संपदा से मालामाल कच्छ के रण के पाकिस्तानी हिस्से में आर्थिक गतिविधियों में ‘स्पष्ट इजाफे’ की रिपोर्ट दी है।
इस क्षेत्र में बीएसएफ के शीर्ष कमांडर महानिरीक्षक (गुजरात सीमा) संतोष मेहरा ने इलाके का दौरा कर रहे पत्रकारों के एक समूह को बताया कि रण से लगे पाकिस्तानी हिस्से में ‘गतिविधियां’ देखी गई हैं और इसका कुछ रिश्ता क्षेत्र में हुई हाइड्रोकार्बन और खनिजों की खोज से प्रेरित आर्थिक विकास से है।
मेहरा ने बताया, हमने कुछ जगहों पर फील्ड कार्य देखे हैं। हम आपको उसपर ब्योरा नहीं दे सकते। यह गोपनीय है। लेकिन हाल के घटनाक्रम में हमने पाया कि उन इलाकों में ढेर सारे हाइड्रोकार्बन और खनिज की खोज हुई है। इसलिए वे आर्थिक दृष्टि से अहम हो गए हैं।
बीएसएस महानिरीक्षक ने कहा, हमने उस तरफ गतिविधियों में भी स्पष्ट इजाफा महसूस किया, लेकिन हमारे इलाके में घुसपैठ के संदर्भ में नहीं, लेकिन उनकी अपनी सीमा में बहुत गतिविधियां हैं। मेहरा ने बताया कि नवीनतम घटनाक्रम के तहत बल इलाके पर गहरी नजर रखे है और सीमांत इलाकों में प्रभावी वर्चस्व बनाए है।
उन्होंने बताया, यह (उत्खनन एवं इसी तरह की गतिविधियां) पिछले दो साल से एक जारी प्रक्रिया है, लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं और खुद की इसी अनुरूप तैयारी की है और हमें भरोसा है और हम कर रहे हैं..हमारी सीमा 100 प्रतिशत सुरक्षित हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं