विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2018

आयकर विभाग ने चिदंबरम के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में समीक्षा याचिका दायर की

चिदंबरम के परिवार के सदस्यों पर आयकर रिटर्न में विदेश की कुछ संपत्तियों का खुलासा नहीं करने का आरोप है. 

आयकर विभाग ने चिदंबरम के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में समीक्षा याचिका दायर की
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
चेन्नई: आयकर विभाग ने मद्रास उच्च न्यायालय में एक समीक्षा याचिका दायर की जिसमें उसे अभियोग चलाने की मंजूर के आदेश और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के परिवार के सदस्यों को शिकायत की प्रति सौंपने के अंतरिम फैसले को चुनौती दी गई है. चिदंबरम के परिवार के सदस्यों पर आयकर रिटर्न में विदेश की कुछ संपत्तियों का खुलासा नहीं करने का आरोप है. 

यह भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद GDP को लेकर मेरी भविष्यवाणी सही साबित हुई : चिदंबरम

एक अन्य घटनाक्रम में विभाग ने चिदंबरम की पत्नी नलिनी, पुत्र कार्ती और पुत्रवधू श्रीनिधि और एक फर्म की याचिका पर जवाबी हलफनामा दायर किया, जिसमें साल 2016-17 के आयकर रिटर्न में संपत्तियों का कथित तौर पर खुलासा नहीं करने के लिये यहां की एक अदालत में गत 11 मई को दायर शिकायतों को चुनौती दी गई है. विभाग ने याचिकाकर्ताओं द्वारा ब्रिटेन के कैंब्रिज में संपत्ति और अमेरिका में नैनो होल्डिंग्स एलएलसी में कुछ निवेश का खुलासा नहीं करने पर उनके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही शुरू की है. 

VIDEO: नेशनल रिपोर्टर : पहली बार ईडी के सामने पेश हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम
गत 12 जून को अंतरिम आदेश में मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति पी टी आशा की पीठ ने आयकर विभाग को निर्देश दिया था कि वे काला धन अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति के आदेश और यहां की अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से दायर शिकायत की प्रतियां उन्हें सौंपे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com