दिल्ली में ICU बेड्स की किल्लत के मद्देनजर, ऑक्सीजन वाले बेड्स को ICU बेड में अपग्रेड करने का आदेश

दिल्ली में ICU बेड्स की किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अपने 11 अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर और डायरेक्टर को ऑक्सीजन वाले बेड्स को ICU बेड में अपग्रेड करके ICU बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली में ICU बेड्स की किल्लत के मद्देनजर, ऑक्सीजन वाले बेड्स को ICU बेड में अपग्रेड करने का आदेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली में ICU बेड्स की किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अपने 11 अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर और डायरेक्टर को ऑक्सीजन वाले बेड्स को ICU बेड में अपग्रेड करके ICU बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इस निर्देश को तुरंत लागू करने की बात भी कही गयी है.दिल्ली सरकार के इन अस्पतालों में इस समय कुल 1167 ICU बेड्स हैं जिनमे से 580 वेंटिलेटर युक्त हैं जबकि 587 बिना वेंटीलेटर के हैं. दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि इन अस्पतालों में 22 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड बढ़ाए जाएं जबकि 641 बिना वेंटीलेटर के ICU बेड्स बढ़ाये जाए. इससे दिल्ली सरकार के अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त आईसीयू की संख्या 602, बिना वेंटीलेटर के आईसीयू बेड 1228 हो जाएगी और कुल संख्या 1830 हो जाएगी.


किस अस्पताल में कितनी ICU बेड्स संख्या बढ़ेगी?

  1. लोकनायक अस्पताल- 170 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू
  2. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल- 50 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू
  3. गुरु तेग बहादुर अस्पताल- 232 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू
  4. सत्यवादी राजा हरिशचंद्र हॉस्पिटल- 4 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू और  11 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू
  5. दीपचंद बंधु हॉस्पिटल- 30 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू
  6. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल- 46 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू
  7. डॉ बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल- 4 वेंटीलेटर युक्त आईसीयू और 48 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू
  8. बुराड़ी हॉस्पिटल- 10 वेंटीलेटर युक्त आईसीयू और 20 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू
  9. अंबेडकर नगर हॉस्पिटल- 10 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू
  10. आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल- चार वेंटिलेटर युक्त आईसीयू और 11 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू
  11. संजय गांधी हॉस्पिटल- 13 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com